मंडी मंडल में चालकों के अनुबंध आधार पर 276 पद भरे जाएंगे-विनोद ठाकुर

मंडी, 13 अप्रैल। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडल में चालकों के अनुबंध आधार पर 276 पदों को भरने जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर ने वीरवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि निगम की मंडलीय कर्मशाला मंडी में आगामी 17 अप्रैल से 25 मई, 2023 तक उम्मीदवारों के प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंडी मंडल के अंतर्गत आने वाले जिन उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए हुए हैं व पात्रता रखते हो उन उम्मीदवारों को पत्र (कॉल लेटर) के माध्यम से बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल लेटर के माध्यम से ही उम्मीदवारों ड्राइविंग टेस्ट की तिथि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट की तिथि के दिन ही उम्मीदवार को टेस्ट देने होंगे तथा अन्य तिथि को टेस्ट नहीं लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-235154 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चार दिवसीय बैसाखी मेला रिवालसर शुरू विधायक चंन्द्रशेखर ने बाबा लोमश ऋषि का रथ खींच देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगुवाई की
Next post उपायुक्त ने की कोविड प्रबंधों की समीक्षा, सैंपलिंग-टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश