पंचायत उपचुनाव के लिए पहले दिन 7 नामांकन

हमीरपुर 13 अप्रैल। जिला की विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं में खाली पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया वीरवार से आरंभ हो गई। पहले दिन कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला ने बताया कि पंचायत समिति बिझड़ी के वार्ड नंबर-4 करेर के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। ग्राम पंचायत बिझड़ी में उप प्रधान पद के लिए भी एक पर्चा भरा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत जनैहण, ग्राम पंचायत चकमोह, ग्राम पंचायत लझयाणी और ग्राम पंचायत मनवीं में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनएच-705 पर खड़ापत्थर के नीचे सुरंग बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा: विक्रमादित्य सिंह
Next post 30 तक बंद रहेगी भोटा-सिद्धपुर-ताल सडक़