12 जून को 68 बच्चे बनेंगे बाल विधायक-आम जन की परेशानियों को साझा कर सकेंगे
डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एलआईसी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान का आयोजन 12 जून को किया जाएगा।
इस तारीख की घोषणा हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (Himachal Vidhan Sabha Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने पोस्टर पर लिख कर की। इस मौके पर अध्यक्ष जी ने बच्चों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की और उन्हें शिमला विधानसभा में निमंत्रण दिया।
पोस्टर विमोचन के समय जान्हवी शर्मा रही मौजूद
इस अभियान के तहत 68 बच्चों को एक दिन का बाल विधायक बनने का मौके मिलेगा। वह 12 जून को शिमला विधानसभा में आयोजित होने वाले बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे। जिसके तहत वह सरकार को आम जन की परेशानियों और सुझाव साझा कर सकेंगे।
Bal-Vidhansabha
गौरतलब है की पोस्टर विमोचन के समय डिजिटल बाल मेला (Digital Bal Mela) का नवाचार रखने वाली जान्हवी शर्मा (Janhvi Sharma) भी मौजूद थी।
Average Rating