बुद्ध की शिक्षा पर चलते तो नहीं आता क्लाइमेट चेंज का संकट, ग्लोबल बुद्धिस्ट समिट में बोले पीएम मोदी

Read Time:2 Minute, 53 Second

बुद्ध की शिक्षा पर चलते तो नहीं आता क्लाइमेट चेंज का संकट, ग्लोबल बुद्धिस्ट समिट में बोले पीएम मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में कहा, अगर दुनिया बुद्ध की शिक्षा पर चलता तो आज क्लाइमेट चेंज जैसा संकट नहीं आता. ये संकट इसलिए आया क्योंकि कुछ देशों ने पिछली शताब्दी में आने वाली पीढ़ियों के बारे में कुछ नहीं सोचा.

राष्ट्र अपने हितों के साथ-साथ वैश्विक हितों को भी प्राथमिकता दें : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में कहा, समय की मांग है कि लोग और राष्ट्र अपने हितों के साथ-साथ वैश्विक हितों को भी प्राथमिकता दें. पीएम मोदी ने अपनी सरकार के विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, बुद्ध के विचारों का प्रसार करने का निरंतर प्रयास किया है.

हमें विश्व को सुखी बनाना है तो स्व से निकलकर संसार के रास्ते पर चलना होगा : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमें विश्व को सुखी बनाना है तो स्व से निकलकर संसार, संकुचित सोच को त्यागकर, समग्रता का ये बुद्ध मंत्र ही एकमात्र रास्ता है. दुनिया में अलग-अलग देशों में शांति मिशन हो या फिर तुर्की के भूकंप जैसी आपदा हो, भारत अपना पूरा सामर्थ्य लगाकर हर संकट के समय मानवता के साथ खड़ा होता है, ‘मम भाव’ से खड़ा होता है.

बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़ कर एक बोध हैं, बुद्ध स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच हैं, बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं और बुद्ध की ये चेतना चिरंतर है निरंतर है. यह सोच शाश्वत है, ये बोध अविस्मरणीय है. इस धरती की परंपरा है- अतिथि देवो भव: अथार्त अतिथि हमारे लिए देवता के समान होते हैं. उन्होंने कहा, भगवान बुद्ध के विचारों को जीने वाले जब हमारे सामने हों तो साक्षात बुद्ध की उपस्थिति का एहसास होता है.

By प्रभात खबर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद, लोकसभा प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को जिला किन्नौर में आयोजित की जाएगी ‘दिशा’ की बैठक
Next post Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से झटका, सजा के खिलाफ अर्जी खारिज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोदी सरनेम को लेकर दिए गए उनके बयान पर मानहानि के मामले में दोषी करार दिए गए राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है.
error: Content is protected !!