
पुलिस चौकी ऊना के कर्मचारियों के जज्बे को सलाम

दिनांक 25-04-2023 को पुलिस चौकी ऊना शहर के कर्मचारियों को गश्त के दौरान एसबीआई बैंक के सामने एक व्यक्ति बिहोशी की हालत में मिला। चेक करने पर पाया की वह रामपुर ऊना का रहने वाला है, उसे पैरालाइज का अटैक आया है और उसके पांव में भी चोट लगी थी, उसने पिछले दो दिनों से कुछ खाया भी नही था । पुलिस चौकी के जवानों द्धारा उक्त व्यक्ति को फर्स्ट ऐड दी गई, खाना खिलाया गया और उसके घर रामपुर सकुशल पहुंचाया गया।