सलासी में 4 मई को कई बड़ी कंपनियां युवाओं को देगी रोजगार

हमीरपुर 01 मई। जिला प्रशासन हमीरपुर, श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में 4 मई को सुबह 10 बजे सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले लघु रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां लगभग ढाई हजार युवाओं को रोजगार देने जा रही हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इस लघु रोजगार मेले में इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, सिप्ला, प्रॉक्टर एंड गैंबल, लिगेसी फूड्स, टेक महेंद्रा, जस्ट डायल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस सहित लगभग 30 कंपनियों ने पुष्टि कर दी है।
लघु रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं के अलावा आठवीं, दसवीं व 12वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि रोजगार मेले में युवाओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रदेश भर में रोजगार मेलों के आयोजन की घोषणा की है। इसी कड़ी में सलासी में लघु रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जिला के युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबरों 85913-45920, 70180-80851, 82190-40027और 94180-06661 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संजौली, लक्कड़ बाजार, आईएसबीटी और न्यू शिमला में लोगों को बताया मतदान का महत्व
Next post जिला रैड क्रास कुल्लू के अंतर्गत भुन्तर में संचालित एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा ग्राम