केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रोग्राम की शुरुआत, 3 से 6 साल तक के बच्चों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रोग्राम की शुरुआत, 3 से 6 साल तक के बच्चों को मिलेगा लाभ।केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पोषण भी पढ़ाई भी प्रोग्राम की शुरुआत की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मद्देनजर अब 3 से 6 साल तक के बच्चों को अब पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत में 51 लाख एक्टिविटीज मंत्रालय द्वारा कराई गई है। भारत में बने खिलौने Earlychildhood में भूमिका निभा सकते है। साथ ही Indigeneous toy Making करवाया गया। प्रधानामंत्री मोदी का एक्शन प्लान खिलौनों को लेकर है।
इसके साथ ही ECCE यानी Taskforce का गठन किया गया है। जो Material है उससे 7 राज्यों मे टेस्ट किया गया। इस मौके पर 7000 माता पिता और 10,000 से ज्यादा गार्डियन मौजूद थे। वहीं, 1 लाख से ज्यादा Community से जुड़े लोग थे। 600 करोड़ रूपए सिर्फ आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए प्रस्तावित है जिससे आँगनवड़ी वर्कर्स को ट्रेन किया जायेगा।
By News24
Average Rating