बारालाचा दर्रे पर संयुक्त बचाव अभियान

आज दिनांक 18-5-23 को समय करीब 2:15 दिन 70 RCC के मेजर श्री रवि शंकर जी ने पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी को सूचना दी की बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क में फंस गया है, जिस कारण आम यातायात अवरुद्ध हो गया है , जो मेजर सर अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को आदेश दिया कि वह अपनी टीम लेकर बारालाचा पहुंचे । जिस आदेश पर दारचा चेक पोस्ट के इंचार्ज मुख्य आरक्षी सीता राम , आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन अपनी रेस्क्यू गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े । कुछ ही समय बाद पुलिस और BRO की संयुक्त टीम ने 3 -4 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद BRO के क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से निकाल कर साईड में लगवा दिया और , आम यातायात को सुचारू रूप से चला दिया और वहां फंसी गाड़ियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।

जारीकर्ता

जिला लाहौल स्पिति पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंडूरी ने 18 मई 2023 को यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
Next post कैसा होगा आपका कल का दिन? यहां जानिए 19 मई 2023 का दैनिक राशिफल