
आकाश (30 बर्ष) निवासी गांव शाडावाई डा0 व तह0 भून्तर के कब्जा से 28 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद

दिनांक 18.05.2023 को थाना भुंतर के अन्तर्गत पुलिस की टीम ने लोअर परगाणु समीप एयरपोर्ट कॉलोनी में गश्त के दौरान आकाश (30 बर्ष) निवासी गांव शाडावाई डा0 व तह0 भून्तर के कब्जा से 28 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।