जरी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल जरी ने जानकारी दी है कि 132 केo वीo बरशैणी – छरोर टावर लाइन में आवश्यक कार्य हेतु दिनांक 23.05.202324.05.2023 को सवेरे 9:00 से शाम 06:00 बजे तकविद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस वजह से इसके अन्तर्गत आने वाले गाँव शांगना, रासकट, लपास, बलारगा, उचधार तथा आस पास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति इस दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PM Modi In Australia: सिडनी में PM का शानदार स्वागत, आसमान में लिखा- वेलकम मोदी
Next post 24 से 26 मई तक मंडी जिला में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान