शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे दिव्यांग श्रेणी में अध्यापकों के 5 पद

ऊना, 23 मई – प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, ऊना देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजनों के लिए अध्यापकों के 5 पद अधिसूचित किए गए है जिसमें शास्त्री के 3 तथा भाषा अध्यापक के 2 पद शामिल है। देवेंद्र चंदेल ने बताया कि शास्त्री के लिए दृष्टि बाधित      (दृष्टिहीन/अल्प दृष्टि) श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए एक और अनारक्षित वर्ग की आॅर्थो श्रेणी में दो पद भरे जाने है। इसके अलावा भाषा अध्यापक के लिए दृष्टि बाधित(अल्प दृष्टि)  श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए एक और अनारक्षित वर्ग की आॅर्थो श्रेणी में एक पद भरा जाना है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यार्थी 29 मई से पूर्व अपने दस्तावेज उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी अभ्यार्थी का पुराना मेडिकल प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। उप निदेशक ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आरएंडपी रूल कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं0 01975-223586 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 30 मई से 1 जून तक आयोजित होगा जिला स्तरीय पिपलू मेला – देवेंद्र भुट्टो
Next post सांसद प्रतिभा सेउबाग में अमृत सरोवर , पुलिया तथा धर्म बाग़ (पार्क) का लोकार्पण किया