जिला के सभी होटल, होम-स्टे व रैस्तरां इकाई के परिसर में आयोजित किया गया विशेष सफाई अभियान

जिला किन्नौर में पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता के दृष्टिगत लाइफ-स्टाईल फाॅर एनवाॅयरनमेंट कार्यक्रम (मिशन लाइफ) 15 मई से 05 जून 2023 तक चलाया जा रहा है।
मिशन लाईफ के अंतर्गत जिला किन्नौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज जिला के सभी होटल, होम-स्टे व रैस्तरां इकाई के परिसर व आस-पास के लगते क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें होटल के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन किन्नौर द्वारा जिला के सभी होटल, होम-स्टे व रैस्तरां इकाई के मालिकों को होटल परिसर व उसके आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के आदेश जारी किए गए थे जिसके तहत इस सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकार का पर्यटन विकास के लिए अच्छी सड़कों और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर – विक्रमादित्य सिंह
Next post पंचायत जनप्रतिनिधियों और वालंटियर्स को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर