
हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ संयुक्त संघर्ष समिति, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे संघर्ष में कंधे से कंधा से मिलाने का निर्णय लिया और इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्राचार भी किया। हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति को हार्दिक खुशी है कि पूरे भारतवर्ष के सरकारी चिकित्सक उनके समर्थन में खड़े हैं। इससे पहले भी पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन पंजाब ने भी हिमाचल के मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन को पत्र भेजकर उनका मनोबल बढ़ाया था । संघ को खुशी होती है कि आज देश के सभी चिकित्सक उनके साथ खड़े हैं और संग उन का तहे दिल से आभार प्रकट करता है।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन भारत के सभी सरकारी चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाती आई है और उनकी मांगों को हमेशा उन्होंने सर्वोपरि माना है। चिकित्सक वर्ग हमेशा जनता के हित में समर्पित है और दिन-रात उन्हें सेवाएं प्रदान कर रहा है।करोना काल में भी चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात देश की जनता को सेवाएं प्रदान करें। हम सहानुभूति प्रकट करते हैं कि इस दौरान कई चिकित्सकों ने अपनी जान भी गवां डाली। उसके बाद भी यदि चिकित्सकों को प्रताड़ित किया जाता है तो ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स उनके साथ सदैव शामिल है।