तेजा ठाकुर बने कुल्लू बार एसोसिएशन के प्रधान

बार एसोसिएशन के चुनाव आज यहां कुल्लू बार रूम में संपन्न हुए। जिसमें एडवोकेट तेजा ठाकुर प्रधान चुने गए। तेजा ठाकुर अपने प्रतिद्वंद्वी से आठ वोटों से जीते। वहीं महासचिव के पद पर भूपेंद्र कोटिया विजयी रहे। उदय नेगी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीता जबकि नीतीश ठाकुर उपाध्यक्ष बने। विजय परमार ने कोषाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। भूपेंद्र कोटिया तीसरी बार महासचिव बने। उधर इस अवसर पर तेजा ठाकुर व पूरी कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वकीलों व बार रूम के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हितेन्द्र सिंह सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त
Next post राज्य कर व आबकारी विभाग की अब 3 जून तक जारी रहेगी सदभावना योजना—कंवर शाह देव कटोच