कर्मठ व ईमानदार कर्मचारी बनासुख हुए जिला लोक सम्पर्क कार्यालय किन्नौर से सेवानिवृत्त

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में कार्यरत श्री बनासुख, चोकिदार 29 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के उपरान्त आज विभाग के जिला लोक सम्पर्क कार्यालय किन्नौर से सेवानिवृत्त हुए।
बनासुख ने इस अवसर पर सरकारी सेवा की इस अवधि के अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ सीखा व सरकार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण सत्यनिष्ठा से निभाने का प्रयास किया।
इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी किन्नौर ममता नेगी ने सेवानिवृत्त कर्मचारी बनासुख को किन्नौरी मफलर व टाॅपी भेंट कर सम्मानित किया तथा उनकी स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी बना सुख ने पूर्ण ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दीं तथा वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क के कर्मचारी नीमा राम, वरूण कश्यप, छैरिंग मंडूप, राजीव कुमार व हरीभक्ति ने सेवानिवृत कर्मचारी को खतक भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निदान होगा सुनिश्चित: प्रतिभा सिंह
Next post बंगाणा में 2.5 करोड़ की अतिरिक्त राशि खर्च कर सीवरेज कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा- अनिरूद्ध सिंह ठाकुर