जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में द्रंग स्कूल विजयी

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल) मंडी में सोमवार को वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत जिला लेवल प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में मंडी जिले के 10 विद्यालयों ने भाग लिया । इसमें द्रंग स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सैंज स्कूल ने दूसरा व थौना स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी संजय कुमार ने बताया की भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम, दूसरे व् तीसरे स्थान पर रहने वालो प्रतियोगियों के लिए अब राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भारत राज आनंद, अग्रणी अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मंडी संजय कुमार, जिला अफसर पंजाब नेशनल बैंक मंडी लिक्षित गुप्ता और गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी (बाल) की प्रधानाचार्या जयश्री कपूर ने किया। बैंक द्वारा इन विजेता टीमों को 10 हजार रुपए, 7500 रूपए व् 5000 हजार रूपए पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातों में दिए जाएंगे और मोमेंटो दिए गए। बाकी अन्य को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश में डिजिटल युग के नए अध्याय का सूत्रपात करेगी मुख्यमंत्री परिषद्
Next post नगर पंचायत भुंतर के लिए सदस्यों मनोनीत