
आश्रय शर्मा ने कोंग़्रेस पार्टी से रेज़िग्नेशन दे दिया है। उन्होंने शिमला से पार्टी के अधिकारियों के द्वारा इंटर्फ़ीरेन्स करने का कारण दिया है। हाल मैं ही उनके पिता जी के द्वारा सरकारी कार्यक्रमों मैं मुख्यमंत्री के साथ बड़ती सक्रियता भी हो सकती है। कुछ दिन पहले उन्होंने दरंग विधानसभा से टिकट माँग के कॉल सिंग के साथ ग़ेमागेमी का महोल तयार कर दिया था। कॉल सिंग जी की बेटी चम्पा ठाकुर जी पहले से ही इनका विरोध करती आ रही है। अब देखना यह है कि क्या शर्मा जी भाजपा जोईन करते हैं या फिर गठजोड़ करके कोंग्रेस मैं वापिस आ जाते हैं।