
सरकारी तंत्र व मशीनरी का जमकर भाजपा कर रही है दुरुपयोग-राजेंदेर राणा
सरकारी तंत्र व मशीनरी का जमकर भाजपा कर रही है दुरुपयोग सरकारी कार्यक्रम के नाम पर कर रही है पार्टी का प्रचार।
देश व प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी और तानाशाही नीतियों का आगामी विधानसभा चुनावों में देगी मुंहतोड़ जबाब। यह कहना है राजेंदेर राणा जी का जिन्होंने अभी मुख्यमंत्री के दौरे के बाद आदी अधूरे भवनो के ऊध्घाटन पर सवाल उठाए थे।