ठोडा जैसे पारंपरिक खेल हमारी धरोहर का प्रतीक – सुरेश भारद्वाज

शिमला 11 सितम्बर : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां Kasumpti विधानसभा क्षेत्र में Riyali Mela Batyud, Dhamandri ग्राम पंचायत मैं बताओ मुख्य अतिथि शिरकत की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण मेले हमारी लोक संस्कृति के प्रतीक है और पहाड़ी संस्कृति का ज्ञान होना युवा पीढ़ी के लिए जरूरी है ताकि प्राचीन संस्कृति के ज्ञान से वे अपनी नींव मजबूत कर सके.
उन्होंने बताया कि Thoda जैसे पारंपरिक खेल हमारी धरोहर का प्रतीक है और इन्हें संजोए रखना महत्वपूर्ण है.
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने Theog हॉस्पिटल को अस्पताल को 200 बिस्तर वाला बनाया है तथा Matiana मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने खेल मैदान को 15 lakh रुपए देने की घोषणा की तथा एंबुलेंस रोड को ₹500000 देने की घोषणा की. उन्होंने मेले में उपस्थित तीन थोडा दलों को 11000 रुपए प्रति टीम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को ₹11000 की राशि प्रदान की.
इससे पूर्व Kasumpti विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र Bhokta मैं मुख्य अतिथि का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.
इस अवसर पर एपीएमसी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा जिला Mahasu के अध्यक्ष अजय श्यामTheog भाजपा मंडल अध्यक्ष दुनी चंद कश्यप एवं उप मंडल अधिकारी Theog Saurav Jassal उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 12 सितंबर इतिहास के पन्नों में। जानिए आज क्या हुआ था।
Next post फोक मिडिया दलो द्वारा विभिन्न स्थानो पर किया गया प्रचार प्रसार