वनमंडल डलहौजी के तहत 1 से 7 जुलाई तक चलेगा बीज बुआई सप्ताह –रजनीश महाजन

चंबा, 30 जून

वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि  मंडल के चार वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह    चुवाड़ी और  भटियात  के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बीज बुआई  सप्ताह का आयोजन किया जाएगा । 

उन्होंने बताया कि  जारी मानसून सीजन में बीज बुआई  सप्ताह के दौरान  विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक क्विंटल बीजों को रोपित किया जाएगा । इनमें  शीशम,   आंबला , कचनार ,  खैर,  रीठा , बहेड़ा, हरड़  अमलताश, चुली,  दाडू, पनसरा इत्यादि  प्रजातियों  को शामिल किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वन परिक्षेत्र के तहत विभिन्न प्रजातियों के बीज बुआई का कार्य आगजनी और भू-क्षरण से प्रभावित पचास प्रतिशत से कम जीवांत वन रक्वों में किया जाएगा । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि वन मंडल डलहौजी के विभिन्न कर्मचारियों को जूट से निर्मित थैलों का वितरण भी कर दिया गया है जिसमें बीजों को रखा जाएगा और बुआई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बच्चों की बेहतर देखभाल, उन्हें सुख सुविधाएं व गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करना सबका कर्तव्य – अतिरिक्त उपायुक्त
Next post किन्नौर जिला के युवाओं को हर प्रकार की खेल सुविधा करवाई जाएगी उपलब्ध – जगत सिंह नेगी