
एम्स बिलासपुर से आईजीएमसी रेफेर महिला का एम्बुलेंस स्टाफ़ ने करवाया सुरक्षित प्रसव

आज एम्स बिलासपुर से प्रसव पीड़ा में एक महिला को आईजीएमसी शिमला रेफेर कर दिया , जिसकी सफल डिलीवरी एम्बुलेंस के स्टाफ ने रास्ते में ही करवा दी। अब यह आश्चर्य के साथ साथ सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतने बड़े संस्थान में क्या स्थिति है आप इस से अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
अभी सभी विभागों में डॉक्टर और स्टाफ की कमी चल रही है। ओपीडी में भी दिन के गिन्ने चुन्ने मरीज़ देखें जाते हैं। लोगों का कहना है कि आधे अधूरे संस्थानों को नेता लोग अपने फ़ायदे के लिए जनता को बेबकूफ बना के सुरु करवा देते हैं।