शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को दिलाई शपथ

Read Time:4 Minute, 33 Second

धर्मशालाए 21 अगस्त। शाहपुर के एसडीएम कार्यालय के सभागार में नगर पंचायत शाहपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई । इस अवसर पर स्थानीय विधायक केवल पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे । एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने उषा शर्मा को अध्यक्ष तथा विजय गुलेरिया को उपाध्यक्ष की शपथ दिलाई ।केवल पठानिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व व उनकी जनहित नीतियों व कार्यक्रमों के कारण ही सम्भव हो पाया है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आपदा के कारण बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं हर जगह जाकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं और राहत एवं पुनर्वास के लिए उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा । शीघ्र ही शाहपुर में दो दिवसीय सांस्कृतिक मेला आयोजित किया जाएगा । उन्होंने जानकारी दी कि शाहपुर में ईसीएच भवन के लिए 6 कनाल भूमि चिंहित कर ली गई है और शीघ्र ही उसका भवन बनाया जाएगा । शाहपुर से 4 बसें शुरू की जायेंगी । उन्होंने कहा कि नप शाहपुर में लोगों की मांग के अनुरूप सीवरेज परियोजना का खाका तैयार किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बरदायीं सड़क पर 99ण्45 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे । उन्होंने सभी से आह्वान किया कि दलगत की राजनीति से ऊपर उठकर इस आपदा की घड़ी में हम अपना अपना सहयोग दें । उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जितना शीघ्र हो सके प्रभावितों को राहत प्रदान की जाए ।

नप पंचायत शाहपुर के सभी पार्षदों ने 31 हजार की राशि विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी ।एक्स सर्विस मैन लीग शाहपुर ने 1 लाख 21 हजार की राशि मुख्यमंत्री को भेजी । नगर पँचायत शाहपुर के सचिव प्रदीप दीक्षित ने कार्यक्रम में आने पर विधायक तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा शहर में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी ।नप पँचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने विधायक केवल पठानिया का आभार जताया ।इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी सुनन्दा पठानियाए एसडीएम शाहपुर करतार चंदए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणाएउपाध्यक्ष प्रदीप बलोरियाए अजीत महाजन ए सरिता सैणी एनव निर्वाचित नप अध्यक्ष ऊषा शर्माएउपाध्यक्ष विजय गुलेरियाए पार्षद निशा शर्माए शुभम एआजादए किरण कौशलएराजीव पटियालएसंजीव उपाध्यायए पुष्पा जरयालएजिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयालए बलवीर चौधरीए अश्विनी चौधरीए आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्राए रावमापा शाहपुर के प्रधानाचार्य अनिल जरयालए नप सचिव प्रदीप दीक्षितए बीएमओ विक्रम कटोचएतहसीलदार राकेश एनायब तहसीलदार राजिंदर पठानियाएजिला परिषद सदस्या रितिका शर्मा ए नीना देवी एओंकार एवरयाम सिंहएअजय बबलीए सीडीपीओ सन्तोष कुमारीए के इलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां पूर्व सैनिक लीग कुल्लू एवं लाहौल स्पीति की बैठक की
Next post मुख्यमंत्री ने फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए
error: Content is protected !!