15 लाख से रेनोवेट हुआ रेडक्रॉस भवन, डीसी करेंगे उद्घाटन

धर्मशाला, 31 अगस्त। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा के पुराने भवन को रेनोवेट करके पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल 1 सितम्बर, 2023 (शुक्रवार) को इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये जायेंगें तथा सोसायटी का लक्की ड्रा भी निकाला जायेगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में रेडक्रॉस भवन का 15 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है।

उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के माध्यम से जिले भर में अनेक सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुराने भवन की दयनीय हालत के कारण यहां कार्य करना कठिन हो रहा था। उन्होंने कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए जिलाधीश कांगड़ा से निवेदन किया गया था तथा उन्होंने इसके लिए धन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि भवन रेनोवेट होने से काम करने में सुविधा होगी, जिससे लोक हितेषी कार्यों को अधिक दक्षता से अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने 1 सितम्बर को दोपहर तीन बजे जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुंदर सिंह ठाकुर ने आज शोभला साथी ट्रस्ट के माध्यम से 200 गरीब लोगों को किट प्रदान किया
Next post मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से माता वैष्णो देवी जगराता कमेटी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख रूपए का योगदान दिया