09.सितम्बर 2023 को कोर्ट परिसर आनी जिला , कुल्लू में राष्ट्रीय लोक-अदालत

कुल्लू, 31अगस्त

हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में 09.सितम्बर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,किन्नौर द्वारा इसके क्षेत्र अधिकार क्षेत्र में जुडिशियल कोर्ट परिसर आनी जिला , कुल्लू में राष्ट्रीय लोक-अदालत का आयोजन किया जाएगा। 09 सितम्बर 2023 की लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबधित विवाद, वैवाहिक विवाद और चैक से लेन देन के मामले लिए जाएंगे। इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जायेगा। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षोें की रजामन्दी से किया जाता है व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि लोगों को लोक-अदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए व इस संबध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,किन्नौर हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नम्बर 01786-223605 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपदा राहत कोष के लिए अंशदान
Next post हिम-गंगा योजना से सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: प्रो. चन्द्र कुमार