हरोली उत्सव स्मारिका के लिए 15 सितम्बर तक लेख आमंत्रित

ऊना, 31 अगस्त – एसडीएम एवं अध्यक्ष हरोली उत्सव विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना का प्रसिद्ध हरोली उत्सव 8 से 10 अक्तूबर तक प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव के उपलक्ष्य पर उत्सव समिति द्वारा एक भव्य स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने हरोली उत्सव की स्मारिका में प्रकाशन के लिए जिला के बुद्धिजीवी वर्ग/साहित्यकारों से संस्कृति व कलां को दर्शाती हुए लेख व कविताओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित लेख 15 सितम्बर तक आमंत्रित किए हैं। 

एसडीएम ने कहा कि लेख व कविताएं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी की ईमेल कचतवनदंीच/हउंपसण्बवउ व एसडीएम हरोली की ईमेल ेकउ.ींतवसप.ीच/दपबण्पद पर टाईप/हस्तलिखित लेख ऑनलाइन माध्यम या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में 15 सितम्बर से पूर्व दर्शाई गई ईमेल पते पर भेजना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश सचिवालय से सीटीओ शिमला तक विद्युत केबल बिछाने के लिए आवंटित होंगे 10 करोड़ रुपये: मुख्यमंत्री
Next post आपदा पश्चात आवश्यकता मुल्यांकन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण