अम्ब. विकास खण्ड की प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए जागरूकता शिवर का आयोजन

आज अम्ब. विकास खण्ड की प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों के लिए ऊना जिला सहकारी विकास संघ सीमित ( ऊनकोफैड) व हिमकोफैड शिमला के संयुक्त तत्वावधान सहकारी सभा धर्मशालां महन्ता में केंद्र सरकार द्वारा सभाओं के लिए नई योजनाओं को शुरू करने की जानकारी देने व सभाओं की प्रबंधक कमेटियों को उनके निष्पादित कार्यों की जानकारियों से शिक्षित करने बारे जागरूकता शिवर का आयोजन किया । जिसमें एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह, ऊनकोफैड के सचिव अंकित बाली व हिमकोफैड शिमला के अनुदेशक बलवंत कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

इस जागरूकता शिवर मे कृषि सहकारी सभा धर्मशाला महन्ता, ज्वाल, घगरेट, नारी अमोहकलां ब्राहमणा,भरवाई, छपरोह आत्मास चिंतपूर्णी  के पदाधिकारियों व प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस शिवर के उद्घाटन सत्र पर ऊनकोफैड की और से सचिव अंकित बाली सहकारिता विभाग के अधिकारियों व सभाओं से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इस शिवर की उपयोगिता की जानकारी दी। 

शिवर के मुख्य वक्ता एकीकृत विकास परियोजना के महाप्रबंधक विक्रमजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा नवगठित सहकारिता मंत्रालय के स्वतंत्र गठन की  जानकारी देते हुए बताया कि  हाल ही में इस मंत्रालय ने ग्रामीण क्षेत्र की कृषि सहकारी सभाओ के लिये क्रांतिकारी निर्णय लिए है। अब देश में एक लाख प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं अपने ग्रामीण क्षेत्रों में पट्रोल पम्प, रसोई गैंस की ऐजंसी, सुविधा केंद्र, जनऔषधि केंद्र, कृषि के उपयोग में आने वाले संयंत्रों को सर्विस के लिए उपलब्ध करवाने आदि अन्य कई व्यवसायों को शुरू करनें के लिए अधिकृत किया हैं। इन सहकारी सभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रुपये की लागत से कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा हैं ताकि सभाओं की सारी कार्यप्रणाली सहकारिता विभाग की नजर में रहेगी तथा पारदर्शिता से आम जन का विश्वास भी अर्जित होगा। 

उन्होंने कहा कि सभा की प्रबंधक समिति सभा के सभी कार्यों के लिए उत्तरदायी होती हैं। सभा का सचिव उनके द्वारा पारित प्रस्तावों व निर्देशों का पालन करता हैं। इसलिए सभा की प्रबंधक कमेटी सभा के सभी कार्यो के लिए कानून रूप में जिम्मेदार ठहराई जाती है । सभा की प्रबंधक कमेटी को सावधानी से कार्य निष्पादन करना चाहिए । प्रबंधक कमेटी किसी भी कानून के विरूद्ध किए गए कार्य से मुकर नही दे सकती हैँ। उन्होंने ने बताया कि केंद्र सरकार ने कृषि सहकारी सभाओ मे अपने कारोबार के विस्तार के लिए जो योजनाएं विविधिकरण घोषित की है अब इन योजनाओं को अपनाने के लिए प्रेतित किया।

हिमकोफैड शिमला के अनुदेशक बलवंत कुमार ने अपने सम्बोधन में सहकारी सभा की संरचना, कार्यप्रणाली व प्रबंधकीय व्यवस्था व उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रबंधक कमेटी को अपने उत्तरदायित्वों व कर्तव्यों बारे हिमाचल प्रदेश सहकारी अधिनियम व नियमों में उल्लेखित अनुसार उनको निभाने का मार्गदर्शन दिया उन्होंने बताया कि सभा की प्रबंधक कमेटी सभा के सचिव के साथ कानून के अंतर्गत सभा के दैनिक कारोबार का निष्पादन सुनिश्चित करें। क्योंकि सभा के किसी भी कार्य के लिए सभा की प्रबंधक कमेटी ही उत्तरदायी होती है। क्योंकि प्रबंधक कमेटी सभी प्रकार के कार्य निष्पादन को प्रबंधक कमेटी मंजूरी देती है। इसलिए प्रबंधक कमेटी को कार्रवाई में दर्ज पारित प्रस्तावों को भली प्रकार पढ़ना व समझना चाहिए । सभा के किसी भी कार्य के बारे प्रबंधक कमेटी अपने को अनभिज्ञता का तर्क नही दे सकती। उनकी जिम्मेदारी कानून अनुसार निर्धारित की जाती है। अंत में ऊनकोफैड के सचिव अंकित बाली ने स्थानीय सभा के सहयोग के लिए आभार प्रगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदाता सूचियां जनसाधारण के निरीक्षण हेतू 8 सितम्बर तक उपलब्ध रहेंगी
Next post सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित, प्रयोगकर्ता दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- सुमित खिमटा