6 सितंबर तक आरटीओ कार्यालय में जमा करवाएं परमिट के आवेदन

हमीरपुर 31 अगस्त। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 14 सितंबर को शिमला स्थित परिवहन विभाग के निदेशालय में होगी। इस बैठक में वाहनों के परमिट से संबंधित मामले रखे जाएंगे।
अंकुश शर्मा ने जिला हमीरपुर के इच्छुक वाहन मालिकों एवं आवेदकों से अपील की है कि अगर उनके वाहन या परमिट से संबंधित कोई मामला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से उक्त बैठक में रखा जाना है तो वे सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अपने आवेदन 6 सितंबर शाम पांच बजे तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित, प्रयोगकर्ता दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- सुमित खिमटा
Next post 2 सितम्बर को प्रकाशित होगा मतदाता केन्द्रों की सूचियों का प्रारूप