हमीरपुर 31 अगस्त। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 14 सितंबर को शिमला स्थित परिवहन विभाग के निदेशालय में होगी। इस बैठक में वाहनों के परमिट से संबंधित मामले रखे जाएंगे।
अंकुश शर्मा ने जिला हमीरपुर के इच्छुक वाहन मालिकों एवं आवेदकों से अपील की है कि अगर उनके वाहन या परमिट से संबंधित कोई मामला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से उक्त बैठक में रखा जाना है तो वे सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अपने आवेदन 6 सितंबर शाम पांच बजे तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
