कर्नल धनीराम शांडिल के प्रवास कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल

हमीरपुर 31 अगस्त। स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल के जिला हमीरपुर के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है।
संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल वीरवार शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे और जिला मुख्यालय के समीप गांव सस्त्र में हुए नुक्सान का जायजा लेंगे। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कैहडरू और चौकी कनकरी का दौरा करने के बाद नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसाई पहुंचेंगे तथा वहां आपदा प्रभावित परिवारों के राहत शिविर में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेंगे।
दोपहर बाद करीब 3 बजे वह जिला मुख्यालय के हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम करीब साढे चार बजे वह मेडिकल कालेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने ‘ड्रीम कैचर’ कहानी संग्रह का विमोचन किया
Next post भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वाराआयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस समारोह के दूसरे दिन साहित्यकारों ने संस्कृत में सुनाई कविताएँ