विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आयोजित होगी ऑडियो व वीडिओ गीत प्रतियोगिता

प्रेस विज्ञप्ति : 59/2022 16 सितम्बर 2022

24 सितम्बर तक पर कर सकते हैं मेल- जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक

हमीरपुर 16 सितम्बर । जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, हमीरपुर द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत गीत प्रतियोगिता ऑडियो व वीडिओ का आयोजन किया जा रहा है। इस गीत प्रतियोगिता का थीम “लोकतंत्र तथा निर्वाचन सम्बन्धी जागरूकता” रहेगा। गीत दो से तीन मिनट की अवधि का ऑडियो व वीडिओ होगा। इस प्रतियोगिता में सभी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी तथा कोई भी अन्य व्यक्ति अपनी प्रविष्टि भेज सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 24 सितम्बर, 2022 तक deohamirpurhp@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सांय 5 बजे तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का निर्णय गीत की ऑडियो व वीडिओ की गुणवत्ता एवं रचनात्मकता के आधार पर किया जायेगा। प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान वाला गीत जिला हमीरपुर में आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए थीम गीत होगा।
-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विद्युत उपभोक्ता शीघ्र बिजली का बिल जमा करवाएं
Next post जेल के क़ैदियों की नशे के प्रति जाँच