जिला में आवश्यक वस्तुओं, तेल व सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य प्रगति पर
उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने आज यहां बताया कि जिला के निगुलसरी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के अवरूद्ध होने से जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं, तेल व सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जिला के लोगों की सेब व मटर की फसलों को भी मंडियों तक पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि बड़ा कम्बा में लगाई गई स्पेन के माध्यम से जिला में कुल 48 सिलैण्डर तथा 258 बैग सब्जी के पहुंचाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला से अब तक सेब के 1824 फुल बाॅक्स, 70 हाॅफ बाॅक्स तथा 1493 सेब की करेट मंडियो तक पहुंचाई जा चुकी है। इसके अलावा 1527 बैग मटर भी मंडियो तक निर्यात की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि करीब 1136 मीट्रिक टन सेब वाया किन्नौर काजा सड़क मार्ग से निर्यात किया जा चुका है।
तोरूल रवीश ने बताया कि वर्तमान में जिला में 16929 लीटर पेट्रोल तथा 42822 लीटर डीजल उपलब्ध है तथा पूह विकास खण्ड में 4000 लीटर की क्षमता का पेट्रोल व डीजल का टैंकर उपलब्ध है। इसके अलावा जिला के लिए 05 टैंकर पेट्रोल तथा 06 टैंकर डीजल रास्ते हैं जो शीघ्र ही जिला में पहुंच जाएंगे।
Average Rating