Read Time:3 Minute, 57 Second
आज दिनांक 16-09-2022 को डा0 आकृति शर्मा, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर (हि0प्र0) की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स हमीरपुर में संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक का आयोजन किया गया ।
-इस बैठक में श्री अशोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हमीरपुर, श्री रोहिन डोगरा, उप पुलिस अधीक्षक (मु0), हमीरपुर, श्री शेर सिंह उप मण्डलीय पुलिस अधिकारी बडसर तथा 31 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।
-सबसे पहले इस बैठक के दौरान इस जिला के पुलिस कर्मचारियों के कल्याण से सम्बन्धित मुद्दों को सुना गया तथा सभी मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया गया।
-इसके उपरान्त अपराध बैठक आयोजित की गई जिसमें पुर्व में घटित सभी अन्वेषणाधीन अभियोगों तथा कानून व व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की गई।
-इस बैठक के दौरान समस्त पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारीयों को लम्बित अभियोगों के अन्वेषण को तुरन्त पूर्ण करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
-इस दौरान सभी थाना एवं चौकी-प्रभारीयों को निर्देश दिए कि वे मादक पदार्थ बिक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलव्ध करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रखें व कड़ी कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
-इस दौरान सभी थाना व चौकी प्रभारीयों को यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का अपने थाना में पंजिकरण करना सुनिश्चित करें व जिला में जितने भी लाइसेंस प्राप्त हथियार हैं उन्हें चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने पर शीघ्र नजदीकी थाना में जमा करवाने बारा जागरुक करें।
-इस दौरान सभी थाना व चौकी प्रभारीयों को यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त को बढाएं, नियमित रूप से नाकाबंदी करें तथा संदिग्ध गतिविधियों वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखना व तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
-इस बैठक के दौरान सभी थाना एवं चौकी प्रभारीयों को दिशा निर्देश दिए कि थाना या चौकी में जो भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर आता है उसके साथ बिना किसी भेदभाव के शिष्टतापूर्वक व्यवहार करना सुनिश्चित करें। विशेषतः महिलाओं के साथ शालिनता एवं शिष्टतापूर्वक सम्माननीय व्यवहार करें।
-सर्वसाधरण को किसी भी प्रकार की आपातकालिन पूछताछ व जानकारी के लिए इस जिला के नियंत्रण कक्ष में 01972-224339 या 112 पर दिन-रात (24×7) संम्पर्क करने के संदर्भ में जागरुक करने के लिए भी सभी को दिशा-निर्देश इस बैठक के दौरान जारी किए गए।
Average Rating