no
कुल्लू, 28 सितम्बर
सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल कुल्लू ने जानकारी दी कि 11/0.415 250 के० वी० सब-स्टेशन कोर्ट, 400 केवीए हॉस्पिटल, 250 केवीए कला केंद्र व 400 केवीए ऑफिसर कॉलोनी की एलटी लाइनों की मरम्मत व आवश्यक रख रखाव हेतु दिनांक 01 अक्टूबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक ढालपुर चौक, हॉस्पिटल कैंटीन, फूड कोर्ट, कलाकेंद्र, नजदीक मेहरा लॉज ब नजदीक अरोमा क्लासिक, ओएलएस आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इसलिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।