युवा स्वयंसेवी बनने के लिए 10 अक्तूबर तक करें आवेदन

धर्मशाला, 28 सितम्बर। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिले में तीन विकास खंड बैजनाथ, प्रागपुर और फतेहपुर तथा जिला मुख्यालय धर्मशाला में युवा स्वयंसेवी के पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर युवा विकास गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन हेतु वर्ष 2023-25 की अवधि के लिए यह पद भरे जाएंगे। जिसके लिए चयनित युवाओं को तीन हजार रूपये खंड स्तर पर और जिला मुख्यालय में छः हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।
यह रहेगी पात्रता
उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी के लिए 18 से 27 वर्ष आयुवर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। खंड स्तर पर यूथ वॉलंटियर के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम जमा दो तथा जिला मुख्यालय में युवा स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होने के साथ कंप्यूटर में दक्षता अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
उक्त पदों के लिए जिला कांगड़ा के युवा अपना आवेदन साधारण पत्र 10 अक्तूबर 2023 तक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवाना अथवा डाक या ई-मेल dsokangra@gmail.com के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892222317 या ई-मेल dsokangra@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपमंडल पांगी में विकासात्मक कार्यों पर व्यय की जा रही 60 करोड़ 64 लाख की धनराशि- जगत सिंह नेगी
Next post जनकौर स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित