विधानसभा अध्यक्ष ने नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में लिया भाग

चंबा, (चुवाड़ी) 29 सितंबर

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चुवाड़ी नगर के समीप कुठेढ गांव में तीन दिवसीय नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में भाग लिया ।
यह तीन दिवसीय जात्र मेला विनतरू नाग अपने भाई नाग मंढ़ौर के साथ मिलन को लेकर मनाया जाता है ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
साथ में उन्होंने मंदिर परिसर के सौंदर्य करण तथा योजनाबद्ध विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर मंदिर परिसर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा । उन्होंने मंदिर कमेटी को 11 हजार की धनराशि देने देने की घोषणा भी की ।
यहां महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस क्षेत्र में नाग पूजा को भी अधिक अधिमान दिया जाता है ।
हर वर्ष विनतरू नाग प्रयूंगल गांव से कुठेढ गांव में अपने भाई मंढ़ौर नाग से मिलने आते हैं।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चंबियाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाडक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चेला कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, नाग मढौर मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह, उप प्रधान शेर सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 30 September 2023: पितृ पक्ष की द्वितीया तिथि पर मेष, वृष, मिथुन और कन्या वालों का मिलेगा शुभ संकेत, जानिए सभी राशियों का राशिफल
Next post एक अक्तूबर तक बंद रहेगा हमीरपुर-अणु मुख्य मार्ग