विकास खंड हमीरपुर की सभी पंचायतों में एक अक्तूबर को चलेगा स्वच्छता अभियान

हमीरपुर 29 सितंबर। विकास खंड हमीरपुर की सभी पंचायतों में भी पहली अक्तूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और अन्य कर्मी कम से कम एक घंटे तक श्रमदान करेंगे। इस दौरान सार्वजनिक रास्तों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा अपने-अपने कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन की खंड समन्वयक मनोरमा देवी ने बताया कि पहली अक्तूबर को यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 2 अक्तूबर को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं भी आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक अक्तूबर तक बंद रहेगा हमीरपुर-अणु मुख्य मार्ग
Next post लोक निर्माण एवं खेल मंत्री ने दाड़गी में छात्र व छात्राओं की अंडर 12 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत