भुंतर में कई स्थानों में बिजली रहेगी बंद

सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल भुंतर ने बताया कि सब्जी मंडी भून्तर के पास बाढ़ से लाइनों को हुए नुकसान के कारण ट्रांसमीशन लाइनो दुरस्त करने और लाइनों को बिछाने के कार्य के कारण 11 के.वी. मौहल फीडर के दिनांक 01अक्टूबर को इस फीडर के अन्तर्गत आने वाली क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र शमशी, गदोरी, मौहल चौक, फारेस्ट पोलिस स्टेशन भून्तर अगोरा फार्म, पिरडी, ईण्डियन ऑयल, नाग मंदिर, एस.एस.बी. सब्जी मण्डी नेचर पार्क, गुज्जर बस्ती जिया, जरड भुट्टी कॉलोनी, छरौड़ नाला, नरोगी, बड़ोगी, सियुड, दनोगी, सरसाड़ी, फागु और इसके के आसपास के सभी इलाकों में सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक  आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपेक्षा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में विज्ञान ज्योति योजना के तहत तीन दिवसीय विज्ञान शिविर संपन्न हुआ
Next post राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह आयोजित