सोलन पुलिस ने एक कनाडा का वीज़ा लगाने वाले फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडा फोड़ किया


सोलन पुलिस को एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सुत्रो से सचुना प्राप्त हुई जिस पर इस पर निगरानी लगाई गई और दिनांक 27-10-2023 को धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रुप से चलाये जा रहे इस कॉल सैंटर के ऊपर रेड की गई जिन्होंने एक बिल्डिंग की ऊपरली मंजिल में थ्री रुम सैट M/S Stone Enterprises Prop. गुरप्रीत सिंह S/O श्री दीना नाथ परसराम नगर बंठिडा पंजाब के नाम पर दिनांक 14.06.2023 से किराये पर ले रखी है । कॉल सेंटर पर 3 लडके हाजिर मिले जिनका नाम नाम गुरप्रीत सिंह उपरोक्त, दुसरे का नाम गुरप्रीत सिंह S/O श्री दर्शन सिंह R/O एकता कलोनी बठिंडा पजांब उम्र 24 वर्ष तथा तीसरे का नाम इन्द्रजीत सिंह S/O श्री जसवीर सिंह R/O मिनी सचिवालय रोड़ बठिंडा पजांब व उम्र 22 साल है। तीनो व्यक्तियों से थ्री रूम सैट किराये पर लेकर काम करने बारे पूछा गया तो तीनो ने बतलाया कि यह तीनो, कनाडा जाने के इच्छुक लोगों का VISA लगाने का काम करते है । जिसके लिए इन्होने 7 मोबाईल फोन व 2 लैपटॉप रखे है तथा इस काम के लिए 4 स्थानीय लडकियों को भी रखा हुआ है । इस कार्य के लिए इन्होने सरकार द्वारा कोई मानयता प्राप्त रजिस्ट्रेशन न करवाई है तथा SAFIRAN CORPORATION नाम से अपनी ID व ऑफिस का संचालन करते है । ब्रामदा 7 मोबाईल 2 लैपटॉप को फर्द द्वारा कब्जा पुलिस मे लिया गया अभी तक की जाँच में इन आरोपियों ने हज़ारों लोगो से संपर्क स्थापित किया और इनके पास से बरामद की गई पाँच नोटबुक्स में 600 से ज़्यादा लोग ऐसे पाये गये जिनसे करोड़ों रू की ठगी को अंजाम दिया गया है जिनके सभी दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है। तीनो व्यक्ति पुछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक उत्तर न दे सके तथा लोगो से धोखाधडी करके पैसो के लेन देन बारा भी कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके । तीनो उपरोक्त व्यक्तियों ने पजांब राज्य से आकर धर्मपुर क्षेत्र में जाली मोबाईल सिम कार्ड विभिन्न नम्बरो का इस्तेमाल करके जालसाजी का कार्य करने के लिए जाली कॉल सैंटर खोला है जो तीनो व्यक्तियों का यह कृत्य जुर्म जेर धारा 420, 34 IPC का बकूह मे आना पाया जाने पर मुकदमा पंजीकृत करके इन तीनों को गिरफ़्तार किया गया है।ये आरोपी लोगो को कनाडा में ड्राइवर, हेल्पर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, शेफ, डाइनिंग सुपरवाईज़र, फैक्ट्री वर्कर, बिज़नेस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे।इन्होंने फ़ेसबुक पेज भी बनाये है जिसके माध्यम से भी ये लोगो को संपर्क कर रहे थे। ये आरोपी बाहरी देशों जैसे ओमान, सऊदी अरब, बांगलादेश, पाकिस्तान आदि में रहने वाले भारतीय लोगों से जो कनाडा में जाने के इच्छुक है, से भी ठगी कर रहे थे।धर्मपुर में कंपनी चलाने के लिए इन्होंने विज्ञापन लगाकर 4 स्थानीय लड़कियों को भर्ती किया और प्रत्येक लड़की को दस हज़ार रू प्रतिमाह वेतन दिया।इस फ़र्ज़ी कॉल सेंटर की शुरुआत कुछ महीने पहले ही होने की वजह से इसके बारे में ज़्यादा लोगो द्वारा शिकायते नहीं मिली क्योंकि ये फ़र्ज़ीवाडा करने में क़रीब 3 महीने तक विक्टिम को उलझा कर रखते है।मुक़दमा में जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजभवन में मनाया गया जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का स्थापना दिवस
Next post 1 November 2023: करवा चौथ का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, जानिए सभी राशियों का राशिफल