उद्यान विभाग ने तैयार की शीत ऋतु के विदेशी और स्वदेशी पौधों की पौधशाला

Read Time:2 Minute, 21 Second

 


पौधे खरीदने के लिए संबंधित उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं बागवान

मंडी, 23 नवम्बर । उद्यान विभाग मंडी के उप निदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि विभाग ने मंडी जिले के फलोद्यान केंद्रों में शीत ऋतु के विदेशी और स्वदेशी पौधों की पौधशाला तैयार की है। इन  पौधशालाओं में सेब, आडू, खुमानी और नाशपती मूलवृंत तैयार किए गए हैं। उन्होंने जिले के बागवानों से आग्रह किया कि वे पौधे खरीदने के लिए संबंधित विकास खंड में उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करके पौधों की मांग कर सकते हैं।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि विभाग ने भंगरोटू, हराबाग, जंजैहली, पांगणा, किग्गस, झमाड़, नल्हास तथा समराहण स्थित फलोद्यान केंद्रों में शीत ऋतु के विदेशी तथा स्वदेशी पौधों की पौधशालाएं तैयार  है। उन्होंने बताया कि सेब के पौधे समुद्र तल से 1400 से 2600 मीटर तक की उंचाई वाले क्षेत्रों में लगाने के लिए गाला, जेरेमाइन, किंग रोट और रेड वेलॉक्स इत्यादि किस्में उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त मूलवृंत में प्रतिरोधी क्षमता वाली किस्में जैसे एमएम-111, एम9टी-337, बड-118, पाजमा-2 इत्यादि भी उपलब्ध है। गुठलीदार पौधों में आड़ु, प्लम (सैंटारोजा, मैरीपोजा), नाशपती तथा जापानी फल की प्रसिद्ध किस्में उपलब्ध हैं।
उपनिदेशक ने बागवानों से आग्रह किया कि वे विभाग से पौधे खरीदने के लिए विषद वाद विशेषज्ञ करसोग के मोबाइल नंबर 9418306166, विषद वाद विशेषज्ञ बगश्याड़ के मोबाइल नंबर 9805781480 तथा वषद वाद विशेषज्ञ मंडी सदर के मोबाइल नंबर 7018406107 पर संपर्क कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जायका के तहत किसान विकास संगठन के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर
Next post वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर सचिव ग्राम पंचायत मझोली निलंबित
error: Content is protected !!