विन्टू (32 वर्ष) पुत्र श्री गंगा राम गांव हाट डाकघर बजौरा तहसील भुंतर के कब्जे से 8.08 ग्रामचिट्टा / हेरोइन बरामद

दिनाकं 29.11.2023 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने Indus Ind Bank भून्तर के समीप पार्किंग में गश्त के दौरान विन्टू (32 वर्ष) पुत्र श्री गंगा राम गांव हाट डाकघर बजौरा तहसील भुंतर के कब्जे से 8.08 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ
Next post Aaj Ka Rashifal: दिसंबर माह का पहला दिन, जानें किन राशियों को मिलेगी हर कार्य में सफलता | 1 December 2023