क्षेत्रीय पशु अस्पताल बरनोह डॉक्टरों की टीम ने भैंस के डायफ्रगमेटिक हर्निया का किया सफलतापूर्वक ऑप्रेशन
ऊना, 18 दिसम्बर – उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ विनय कुमार ने बताया कि गतदिवस जोनल पशु अस्पताल बरनोह में भैंस का डायफ्रगमेंटि हर्निया का सफलतापूर्वक ऑप्रेशन किया गया। इस ऑप्रेशन में डॉ राकेश, डॉ निशांत, डॉ शिल्पा व डॉ स्टेफनी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन लगभग 5 घंटे तक चला। उन्होंने बताया कि डायफ्रगमेंशन हर्निया का इतिहास में पहली बार ऑप्रेशन हुआ है।
डॉ विनय कुमार ने बताया कि भैंस अब बिल्कुल स्वस्थ्य है। उन्होंने इस ऑप्रेशन का श्रेय कुशल डॉक्टरों की टीम को दिया जिन्होंने ऑप्रेशन सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि भैंस को घर भेज दिया गया लेकिन डॉक्टरों की टीम उसकी निरंतर निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पशु अस्पताल बरनोह में हर माह लगभग 40 से 50 ऑप्रेशन होते हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्थान ऊना, हमीरपुर व कांगड़ा के निचले रेफरल यूनियन का काम करता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस संस्थान में बडे़ या छोटे जानवरों के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंट, लिवर, किडनी के टेस्ट व पशुओं की गहन जांच के लिए वांछित है।
Average Rating