सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी ,सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद:- कुलदीप पठानियां

Read Time:7 Minute, 44 Second

धर्मशाला :- तपोवन विधान सभा सचिवालय में प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा की हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का चतुर्थ सत्र दिनांक 19  दिसम्बर,2023 को पूर्वाहन 11 बजे आरम्भ होगा। सत्र के प्रथम दिन पूर्व विधायक बाल कृष्ण चौहान के निधन पर शोकोदगार होगा तथा माननीय मुख्य मंत्री नव नियुक्त मन्त्री परिषद के दो सदस्यों का सदन में परिचय करवायेंगे। यह सत्र 23 दिसम्बर,2023 तक चलेगा इस सत्र में कुल 5 वैठकें होंगी। 21 दिसम्बर, 2023 वीरवार का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। 23 दिसम्बर, 2023 को शनिवार के दिन भी सत्र आयोजित किया जाएगा।

        श्री पठानियां ने कहा कि विधान सभा सचिवालय तपोवन शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह सजग है तथा तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।  मानसून सत्र के दृष्टिगत विधान सभा की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने हेतु  4 दिसम्बर, 2023 को जिला कॅागड़ा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए थे। परिवहन, सुरक्षा तथा पार्किग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए  भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इसके अतिरिक्त विधान सभा सचिवालय तथा परिसर में चल रहे मुरम्मत तथा विकासात्मक कार्यो को समय पर पूर्ण करने के लिए भी विशेषकर लोक निर्माण विभाग तथा लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे जो कि अब पूर्ण हो चुका है। पूर्व की  भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन भवन तथा परिसर को दुधिया रोशनी से सुसज्जित कर आकर्षक तथा खुबसुरत बनाया गया है।

                             श्री पठानियां ने कहा कि सदन की कार्यवाही देखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी। स्थान की उपलब्धता अनुसार अनुमति प्रदान की जायेगी। आज के बच्चे कल का भविष्य है और उन्हें लोकतान्त्रिक प्रणाली का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। सदन की दर्शक दीर्धा से सदन की कार्यवाही देखने पर उनके ज्ञान में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी तथा लोकतन्त्र की मजबुती का मार्ग प्रश्सत होगा। आम आदमी भी स्थान की उपलब्धता पर अपना पास बनवाकर सदन की कार्यवाही देख सकेंगे। तपोवन भवन तथा परिसर में प्रवेश केवल उन्हें मिलेगा जिन्हें विधान सभा सचिवालय से अधिकारिक पास जारी होगा। बिना पास कोई भी प्रवेश की कोशिश न करें अन्यथा कढ़ी से कढ़ी कार्रवाई होगी।

उन्होने कहा कि इस सत्र में  माननीय सदस्यों से कुल 471 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। जिसमें 348 प्रश्न तारांकित (Online 286 व Offline 62) तथा 123 प्रश्न अतारांकित (Online 109 व Offline 14) सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिन्हे नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नियम 62 के तहत 4 सूचनाएं, नियम 63 के तहत 1 सूचना, नियम 101 के तहत 10 सूचनाएं, नियम 130 के अन्तर्गत 12 सूचनाएं जिसमें पिछले सत्र की स्थगित 2 सूचनाएं भी शामिल है तथा नियम 324 के तहत 01 सूचना भी माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई है जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।

                  श्री पठानियां ने कहा कि प्रश्नों से सम्बन्धित जो सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई है वह मुख्यत: सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की DPR’s प्रदेश में स्कूलों, महाविद्यालय, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उत्रयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति, आऊटसोर्स पर नियुक्ति बारे,पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, इन्वेस्टर मिट, पौंग बाध विस्थापितों व सौर ऊर्जा तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित है। माननीय सदस्यों ने अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित मुख्य मुद्दों को भी  प्रश्नों के माध्यम से उजागर किया है।

                उन्होने कहा कि पिछले मानसून सत्र में  सदन की कार्रवाई 36 घण्टे 38 मिनट चली तथा कुल 739 सूचनाएं माननीय सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी। उस सत्र की उत्पादकता 106 प्रतिशत रही थी । उन्होने कहा कि वह इस सत्र में उससे भी ज्यादा की अपेक्षा कर रहे हैं।

श्री पठानियां ने कहा कि उनका सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के माननीय सदस्यों से अनुरोध रहेगा कि वे जनहित से जुड़े मुद्दो को ही सदन में उठाएं तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा की परम्पराओं तथा गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से सम्बन्धित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें तथा सत्र संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें। सत्र अविलम्ब चलता रहे इसके लिए उन्होने आज अपराहन 3:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें माननीय ससंदीय कार्य मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान,नेता प्रतिपक्ष श्री जय राम ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव श्री मोहल लाल ब्राक्टा, माननीय विधायक श्री सुख राम चौधरी, माननीय विधायक श्री के0 एल0 ठाकुर तथा माननीय विधायक श्री होशयार सिंह भी शामिल होगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किन्नौर जिला से भर्ती किए जाएंगे 100 सुरक्षा जवान
Next post जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद हाल कुल्लू में अयोजित
error: Content is protected !!