युवा कांग्रेस हमीरपुर द्वारा युथ जोड़ो बूथ जोड़ो पर विस्तृत चर्चा

आज दिनांक 29 दिसंबर 2023 को हमीरपुर में जिला युवा कांग्रेस की बैठक हुई I बैठक की अध्यक्षता हमीरपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभारी मोंटी संधु ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त संयोजक नमन, हमीरपुर लोकसभा के नवनियुक्त प्रभारी रजनीश मेहता एवं ज़िला प्रभारी सचिन ठाकुर उपस्थित रहे । इस बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ चंदन राणा, जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के प्रभारी महेश ठाकुर एवं जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष मोंटी संधू जी भी उपस्थित रहे I इस बैठक में हमीरपुर जिले से संबंधित प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य, विधानसभाओं के अध्यक्ष अश्वनी कुमार और राकेश गौतम क्रमशः उपस्थित थे । इसके साथ-साथ टोनी ठाकुर और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से संबंधित छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त विधानसभा कोर्डिनेटर रितेश चौहान, दिवस ठाकुर, निशांत चौहान, अनीश कुमार और गौरव सेठी भी मौजूद रहे I

युवा कांग्रेस के डॉ चन्दन राणा ने इस बैठक के समापन पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस हमीरपुर की तरफ से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रूपरेखा को तैयार करने के संबंध में रखी गई है, जिसमें युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से जो दिशा निर्देश आने वाले समय में चुनाव के मध्य नजर जारी किए जाएंगे उनकी अनुपालना एवं प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी एवं प्रदेश हितैषी निर्णयों को आम जनमानस तक पहुंचाने युद्ध स्तर पर काम किया जायेगा I इसी के साथ इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि युवा कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तमाम विधानसभाओं में हर एक बूथ पर पांच युथ जोड़ेगी I

इस अवसर परप्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस पंकज मिन्हास, विकास लठ, अंशुल शर्मा, अवनीत खिलाड़ी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस हमीरपुर रितेश कुमार, सुमित ठाकुर आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति गठित
Next post Aaj Ka Rashifal: वर्ष का अंतिम दिन, कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए, जानें अपना राशिफल