शिमला विंटर कार्निवल के आखिरी दिन जिला चम्बा, शिमला, कुल्लू और सिरमौर के कलाकारों ने नचाये लोग

शिमला 31 दिसम्बर – शिमला विंटर कार्निवल के आखरी दिन जिला चम्बा, शिमला, कुल्लू और सिरमौर के सांस्कृतिक दलों ने लोगों को खूब नचाया। जिला चम्बा से नाग सांस्कृतिक दल सामरा ने गद्दी नृत्य, जिला शिमला से जयश्वरी सांस्कृतिक दल ठियोग ने महासुवि नाटी, जिला कुल्लू के सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी ने कुल्लवी नाटी और जिला सिरमौर के युवा विकास कला मंच रिठोग कफोटा ने मुजरा नाटी की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, एनजेडसीसी पटियाला के पंजाब दल ने भागड़ा नृत्य के साथ-साथ नचार पार्टी और बहरूपिया दल ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। 

पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली कल्चरल परेड

शिमला विंटर कार्निवल के आखिरी दिन विभिन्न सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ कल्चरल परेड निकाली। कल्चरल परेड में ठोडा दल डरोल ठियोग जिला शिमला, ठोडा दल कुड्डु राजगढ़ जिला सिरमौर, लोटस वेलफेयर सोसाइटी वाद्यदल ठियोग जिला शिमला, साधना कलामंच धरोटी राजगढ़ जिला सिरमौर, मणनेश्वर लोक वाद्यदल माणन शिलारू जिला शिमला, पारम्परिक लोक वाद्यदल पांगणा जिला मण्डी, गुगा महाराज कला मंच गत्ताधार जिला सिरमौर और जय देवता बैंदरा वाद्ययंत्र दल कोटखाई जिला शिमला के कलाकार शामिल रहे। 

हिम युवा रंग महोत्सव के तहत छात्रों ने प्रस्तुत किये नाटक

हिम युवा रंग महोत्सव के तहत गेयटी थिएटर में आज विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर नाटक प्रस्तुत किए। राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राओं ने नाटक मुकदर का सिकन्दर अलेक्जेंडर, राजकीय महाविद्यालय मण्डी के छात्रों ने नाटक चारुमित्रा, राजकीय कॉलेज करसोग के छात्रों ने नाटक फॉलन ऐंजलस् तथा राजकीय डिग्री कॉलेज सीमा रोहडू के छात्रों ने नाटक हेमलेट की शानदार प्रस्तुतियां दी जिसका सभी दर्शकों ने लुत्फ़ उठाया और छात्रों के अभिनय की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जायका ने दिखाई राह,स्वरोजगार की ओर बढे कठोगण वासियों के कदम,आर्थिकी हुई मजबूत
Next post नए साल से सस्ती दरों पर गुणात्मक बागवानी उपकरण उपलब्ध करवाएगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री