उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बाल आश्रम मैहला के बच्चों कों गर्म कमल तथा फल बाँटे

चम्बा, 1जनवरी 

उपायुक्त एवम् अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी चंबा श्री अपूर्व देवगन व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता देवगन ने साथ मिल कर बाल आश्रम मैहला के बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर नवबर्ष की शुभकामनाएं दी l इसके साथ बच्चों को गर्म कमल तथा फल , रिफ्रेशमिनट प्रदान की l इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा श्री अमित मेहरा , सहायक आयुक्त विकास एवं भू अधिग्रहण अधिकारी चमेरा निशांत जसवाल,रैड क्रॉस सचिव नीना सहगल , बीडीओ मैहला उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने कुल्लू में 198 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
Next post शिक्षा मंत्री ने ग्राम परोंठी में घरों में आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त किया