कांगड़ा जिला में पंचायती राज में रिक्त पदों के लिए चुनाव 25 फरवरी को’

धर्मशाला, 30 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदोें के लिए 25 फरवरी को चुनाव होगा इस के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। कांगड़ा जिला में एक बीडीसी मेंबर नगरोटा बगबां समिति के तहत वार्ड नंबर 21 सलाह जंद्राह तथा पंचरूखी ब्लाक के तहत गदियाड़ा तथा भवारना, प्रागपुर ब्लाक के तहत डाडासीबा पंचायत में पंचायत प्रधान के लिए चुनाव होगा इसके साथ ही पंचरूखी ब्लाक के तहत भिरड़ी पंचायत तथा सुलह ब्लाक के तहत रझूं गदियाड़ा पंचायत में उपप्रधान पद के लिए चुनाव होगा। इसके साथ ही बैजनाथ ब्लाक के तहत पंचायत पोलिंग के वार्ड नंबर 3, भवारना ब्लाक के घनेटा पंचायत के वार्ड नंबर छह, लमलेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच, देहरा ब्लाक के ग्राम पंचायत डोहग पलोटी के वार्ड नंबर दो, धर्मशाला ब्लाक के तहत बरबाला वार्ड नंबर 3, फतेहपुर ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत कंडोर के वार्ड नंबर छह, इंदौरा ब्लाक के तहत टप्पा पंचायत के वार्ड नंबर दो, लंबागांव ब्लाक की ग्राम पंचायत बीजापुर की वार्ड नंबर चार, तंबेहर पंचायत के वार्ड नंबर पांच, पंचरूखी ब्लाक की ग्राम पंचायत चढ़ियार के वार्ड नंबर चार, सुलह ब्लाक की पंचायत सन्हूं के वार्ड नंबर तीन, बलोह पंचायत के वार्ड नंबर दो, गरला पंचायत के वार्ड नंबर तीन, भदरोल के वार्ड नंबर पांच, नुरपुर ब्लाक की खेल पंचायत के वार्ड नंबर छह में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 8,9 तथा 12 फरवरी को सुबह 11 बजेसे सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे। 13 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि 15 फरवरी को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा।उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायत क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता तुरन्त प्रभाव से लागू हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बतलाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
Next post नगरोटा में दो दिवसीय रोजगार मेले में 144 अभ्यर्थी हुए शार्ट लिस्ट