जिला लोक संपर्क कार्यालय कुल्लू से तकनीकी सहायक भूपेंद्र शर्मा 14 साल अपनी सेवाएं देने के पश्चात आज सेवानिवृत्त हुए

लोक संपर्क कार्यालय कुल्लू के स्टाफ द्वारा इस अवसर पर सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लोक संपर्क विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि वे वर्ष 2009 में इस विभाग में आए थे तथा अपने कार्यकाल में उन्होंने धर्मशाला, सुंदरनगर में विभाग को अपनी सेवाएं दी।
पिछले 4 वर्ष से जिला कुल्लू में सेवाएं देने के उपरांत आज इसी कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेंद्र शर्मा का सेवाकाल बहुत ही शानदार रहा है,
वे स्वभाव से नम्र एवं सबसे मिलनसार व्यक्ति हैं। उन्होंने विभाग में उनके द्वारा दी गई बेहतर सेवाओं के लिए भी उनका आभार प्रकट किया तथा उनके भविष्य के जीवन की मंगलकामना करते हुए उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सेवानिवृत सहायक लोक संपर्क अधिकारी सुरेश, सहायक लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू जयप्रकाश शर्मा, जिला लोक संपर्क कार्यालय कुल्लू में तैनात लेख राम, राजकुमार, अजय, मनोज सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Aaj Ka Rashifal: 01 फरवरी 2024, माह का पहला दिन, किसे मिलेंगे आज धनलाभ के अवसर, पढ़ें 12 राशियां
Next post पांवटा के डोबरी सालवाला और 4 फरवरी को नाहन के जमटा में ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे