पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों के लिए आयोजित होगा चिकित्सा शिविर – उपनिदेशक सैनिक कल्याण

चंबा, 31 जनवरी

उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की स्वास्थ्य जाँच हेतु 6 फरवरी को चुवाड़ी व 13 फरवरी कोपंचायत घर सुन्डला में चिकित्सा शिविर, स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस डलहौजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें कर्नल एसएस काने, डा० वाई डी शर्मा, लैब टेक्नीशियन जोगिन्द्र सिंह, नर्सिंग असिस्टेंट लाभ सिंह व सुदर्शन कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

 जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी हैं वो खाली पेट आंए। 

आईउन्होंने चुवाड़ी व सुन्डला के समस्त पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह है कि ये सभी इस चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित हो कर इसका लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिरमौर में 1 फरवरी से फोक मीडिया कार्यक्रमों से किया जाएगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
Next post जिला में सूखे जैसी स्थिति से निपटने हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित