सुबह दस बजे सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित

कुल्लू 31 जनवरी
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने जानकारी दी कि 11 के.वी. शाट फीडर के अन्तर्गत आने वाली एच० टी० लाइन के जरूरी रख-रखाव के कारण और पाम सिटी हाथी थान की टैपिग संरचना के निर्माण के लिए दिनांक दो फरवरी 2024 को उपरोक्त फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव हाथीथान, जिया, पारला भून्तर शाट, छन्नीकोड, नरोगी, बड़ा भूईन, जलुग्रां, व आसपास के इलाके में सुबह दस बजे सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथियों में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 13 व 14 फरवरी को
Next post राजीव भवन शिमला में आयोजित युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक