आईटीआई और बागवानी महाविद्यालय में दी वित्तीय जानकारी
हमीरपुर 29 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत वीरवार को आईटीआई हमीरपुर और औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किए।
इन शिविरों के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय के प्रबंधक भरत राज आनंद ने विद्यार्थियों को बैंकों की ऋण योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, लेन-देन की प्रक्रियाओं और डिजिटल बैंकिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक देश भर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मना रहा है और इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षर बनाना है।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी रवि शर्मा ने भी विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाया।
Average Rating