जिला शिमला में 3 मार्च को 61194 शिशुओं को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

शिमला, 29 फरवरी –

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस दिशा में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जिला में 03 मार्च, 2024 को पांच वर्ष तक के सभी शिशुओं को स्वास्थ्य केंद्रों, बूथों एवं मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिला में 643 बूथों, 22 ट्रांजिट एवं 16 मोबाइल टीमों के माध्यम से 61194 शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक दी जाएँगी।
अभिषेक वर्मा ने कहा कि पोलियो दिवस के सफल आयोजन के लिए 2836 टीम सदस्यों के साथ 152 सुपरवाइजर की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस के सन्दर्भ सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रांजिट बूथों पर दो-दो सुरक्षा कर्मचारी तैनाती करने का आग्रह किया तथा सभी संबंधित उपमंडल अधिकारियों (ना०) को पोलियो वैक्सीन परिवहन के लिए गाड़ियां उपलब्ध करवाने को कहा।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस के सफल आयोजन के लिए आपस में समन्वय स्थापित करने का भी आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की रूट परमिट से संबंधित बैठक 5 मार्च को
Next post ‘बेसहारा बच्चांे का सबसे बड़ा सहारा बन रही है मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना’